19 मार्च को बास्क नागरिक किसी भी देश द्वारा अपनी भाषा के लिए किये जाने वाली सब से बड़ी और जनपक्षीय पहलकदमी की शुरुआत करेंगे। लाखों की संख्या में लोग एक ऐसी पहलकदमी में भाग लेंगे जिस में भाषा का प्रतीक बन चुका बेटन एक हाथ से दूसरे हाथ हस्तान्तरित होगा। 11 दिन और 10 रात, लगातार 210 घण्टों तक एक भाषा-उत्सव होगा – अधिकतर बास्क गाँवों और शहरों से होते हुए लगभग 2300 किलोमीटर की यात्रा तय होगी। बास्क क्षेत्र योरोप के फ़्रासीसी राज्य के दक्षिण और स्पेन राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है।